लोक पर्व : उदयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही छठ संपन्न,दिखा आपसी भाईचारा,देखें तस्वीरें..
Edited By:
|
Updated :20 Nov, 2023, 06:51 AM(IST)
Desk- उदयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया. इस महापर्व को लेकर राजधानी पटना के साथ पूरे बिहार में उत्साह का माहौल रहा. पवित्र गंगा नदी के साथ ही अन्य नदियों, तालाब, सरोवर एवं पोखरों पर व्रतियों ने भगवान भास्कर के अस्ताचल एवं उदय गामी स्वरूप को अर्घ्य दिया और छठी मां से सभी के कल्याण की कामना की.
छठ के दौरान लोगों की आपसी भाईचारा एवं सौहार्द का भी माहौल देखा गया जहां छोटे-छोटे स्तर पर छठ समिति गठित करके महापर्व का आयोजन किया गया. कई जगहों पर कृत्रिम कुंड खोदा गया और वहां विशेष रूप से सजाया गया.कुंड में पानी के साथ झरने एवं लाइट्स का इंतजाम किया गया. वही इस दौरान व्रती के साथ ही परिजन एवं अन्य लोग एक दूसरे का सहयोग करते दिखे.