छठ पूजा मनाने सात समंदर पार से बिहार पहुंची मोनी : नवादा में अमेरिकी महिला गा रही छठ गीत
Edited By:
|
Updated :29 Oct, 2022, 04:53 PM(IST)


NAWADA : नवादा में अमेरिकी महिला गा रही छठ गीत, सात समंदर पार अमेरिका से छठ करने नवादा पहुंची —संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाली मोनी सिंह नवादा ससुराल आकर पिछले दो वर्षो से छठ करती हैं। मोनी कहती हैं कि छठ में बहुत याद आते हैं परिवार के लोग इसलिए परिवार के साथ अपने परिवेश में छठ करने की बात ही कुछ और है. ससुराल में उन्होंने पहली बार 2021 में छठ किया था.
इसके बाद छठी मइया की कृपा हुई, तो छठ में इंडिया आकर छठ करने लगी मोनी कहती है की अपनी संस्कृति और सभ्यता को कैसे भूल सकती हूं. मेरे लिए छठ पूजा एक पूजा नही, बल्कि एक परिवार का बड़ा उत्सव है.
मोनी सिंह अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बैंक में कर्मचारी है. और इनके पति जिले के बुंदेलखंड निवासी धीरज कुमार कैलिफोर्निया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
सन्नी भगत