छठ महापर्व संपन्न : उगते सूर्य को माले प्रत्याशी चंद्रदेव महतो ने दिया अर्घ्य, कहा-इस बार सिंदरी की जनता बदलाव के मूड में

Edited By:  |
chhath mahaparva sampanna chhath mahaparva sampanna

सिंदरी : उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही4दिनों का लोक आस्था का महापर्व छठ आज संपन्न हो गया.इस दौरान इंडिया गठबंधन के माले प्रत्याशी चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो ने सिंदरी और मकुंदा छठ घाट पर उदयमान सूर्य को अर्घ्य दिया और छठ मईया से जीत के लिए आशीर्वाद मांगा.

बता दें कि चंद्रदेव महतो ने शुक्रवार सुबह में अर्घ्य देने आए श्रद्धालुओं के बीच दूध, चाय और खीर का वितरण किया. वहीं चंद्रदेव महतो ने कहा कि छठ पर्व लोक और आस्था का महापर्व है. लोगों को इस पर्व से अटूट आस्था जुड़ा हुआ है. वहीं उन्होंने छठ गीत के प्रसिद्ध गायिका शारदा सिन्हा जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया है और सिंदरी विधानसभा के देवतातुल्य ग्रामीणों को छठ की शुभकामनाएं भी दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार सिंदरी विधानसभा में बदलाव देखने को मिलेगा. वर्षों से खिलता रहा कमल पर इस बार लाल काल बनेगा और फिर से स्वतंत्र और स्वच्छ वातावरण सिंदरी विधानसभा में आने वाला है और लाल झंडा के नेतृत्व में विकास का बयार बहेगा.