छठ महापर्व : व्रतियों ने की खरना पूजा, आज से 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरु, कल सूर्य को पहला अर्घ्य देंगी व्रती
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                Updated :06 Nov, 2024, 07:45 PM(IST)
                                                        
                                                                Reported By:
                                                                
                                                        
                                                    लातेहार : नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है. खरना महाप्रसाद ग्रहण के साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरु हो गया है. इस दौरान छठव्रति पूरे विधि विधान के साथ खीर और पुरी बनाये. इसके बाद भगवान सूर्य को याद कर खरना महाप्रसाद ग्रहण किये. इसके साथ ही 36 घंटा का निर्जला उपवास आरंभ हो गया है. कल तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
                                




