छपरा में दर्दनाक सड़क हादसा : बारात से लौट रही कार और हाइवा में भीषण टक्कर होने से 3 लोगों की मौत

Edited By:  |
chhapara mai dardanaak sadak hadsa chhapara mai dardanaak sadak hadsa

छपरा: बड़ी खबर छपरा से है जहां डेरनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर के पास बारात से लौट रही कार और हाइवा में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद कार सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. हादसे में कार में सवार 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बता दें कि मुजफ्फरपुर से सुबह बारात से वापस आने के क्रम में कार ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा से जा टकराया और कार गड्ढे में जा गिरी. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा 112 को डायल करने पर डेरनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल जो गंभीर रूप से घायल चार लोगों को पीएचसी डेरनी में इलाज के लिए भेजा गया और तीन मृतकों का पंचनामा कर सदर अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस जांच में जुट कर अग्रेतर कार्रवाई में लगी है.

छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट---