छपरा में दर्दनाक सड़क हादसा : बस की चपेट में आने से बाइकसवार 2 भाइयों की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
chhapara mai dardanaak sadak hadsa chhapara mai dardanaak sadak hadsa

छपरा: बड़ी खबर छपरा से है जहां जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों भाई एक ही बाइक पर सवार होकर बाजार करने के लिए जलालपुर बाजार आ रहे थे. तभी छपरा जलालपुर रोड एन एच331में आई टी बी पी कैंप के पास विपरीत दिशा से आ रही बस ने दोनों भाईयों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बड़े भाई राम ईश्वर राय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि छोटे भाई धूरेन्द्र रायको गंभीर अवस्था में छपरा भेजा गया जहां इलाज़ के दौरान उसकी भी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना जलालपुर थाना को दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर जलालपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों की पहचान राम ईश्वर राय और धुरेंद राय पुत्र स्व भोलाराय निवासी राम पुर नूर नगर के रूप में की गई है.

वहीं सारण एसपी ने बताया है कि एक मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाई की दुर्घटना में मृत्यु हुई है जिसमें एक मोटरसाइकिल चालक की मृत्यु घटना स्थल पर हो गई है जबकि दूसरे जख्मी व्यक्ति का इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के क्रम में जख्मी व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. पुलिस निरीक्षक सदर अंचल एवं थाना अध्यक्ष जलालपुर थाना राहुल कुमार के द्वारा घटना स्थल पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं दुर्घटना में दोनों वाहनों को पुलिस ने निगरानी में रखा है.

छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट--