छापा : ED की टीम जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के कई ठिकानों पर कर रही छापेमारी

Edited By:  |
Reported By:
chhapa chhapa

जमशेदपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रांची के पूर्व उपायुक्त और आईएएस अधिकारी छवि रंजन पर शिकंजा कसा है. जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ईडी अधिकारियों ने छवि रंजन के पश्चिम बंगाल,बिहार और झारखंड में स्थित कई ठिकानों पर छापा मारा है.

बता दें कि छवि रंजन रांची के उपायुक्त रह चुके हैं. एजेंसी के मुताबिक,ईडी अधिकारी पश्चिम बंगाल में 2,जबकि बिहार में 1 ठिकाने पर छानबीन कर रही है. रांची और जमशेदपुर में स्थित ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है.

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के बाद अब झारखंड के एक और आईएएस अधिकारी के घर पर छापेमारी की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित कुछ अंचल अधिकारियों और जमीन दलालों के ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी ने गुरुवार तड़के यह कार्रवाई शुरु की है. गौरतलब है कि आईएएस छवि रंजन फिलहाल समाज कल्याण विभाग के निदेशक पद पर तैनात हैं.


Copy