चतरा में कड़ी सुरक्षा में मतदान जारी : भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने परिवार के साथ किया मतदान
चतरा:देश में पांचवें और झारखंड में दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है. चतरा में भी मतदान जारी है. लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन के लिए मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर जुट गए हैं. खासकर युवा,महिला एवं वृद्ध मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह छह बजे से ही मतदाता कतार में खड़े हो गये थे. इसके बाद मॉकड्रिल की प्रक्रिया सम्पन्न होते ही मतदान शुरू हो गया. मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ है जो शाम पांच बजे तक होगा.
जिले के चतरा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्रों के कुल8,00,720मतदाताओं के लिए कुल894मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यह मतदान केंद्र613भवनों में हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि पूरे संसदीय क्षेत्र में16लाख89हजार926मतदाता हैं. इसमें8लाख61हजार959पुरुष और8लाख27हजार965महिला मतदाता समेत दो थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इसी प्रकार73-मनिका विधानसभा में कुल पुरूष मतदाता1लाख30हजार573,महिला मतदाता1लाख29हजार630हैं,वहीं74-लातेहार में पुरूष मतदाता के रूप में1लाख55हजार350व महिला मतदाता1लाख51हजार588लोग वोट कास्ट करेंगे. इसके अलावे75-पांकी विधानसभा क्षेत्र में1लाख65हजार384पुरुष व1लाख56हजार679महिला मतदाता मतदान करे.
भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने अपने गांव पंचायत सचिवालय आरा स्थित मतदान केंद्र संख्या313में परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है. मतदान जारी है,परिणाम की महज औपचारिक बस रह गई है. भाजपा अपने घोषणाओं के अनुरूप पूरे जनसमर्थन के साथ सरकार बनाएगी.
बता दें चले कि चतरा में पारा मिलिट्री फोर्स व जिला बल के जवानों के साथ चार हजार से अधिक मतदान कर्मियों को चुनाव में लगाया गया है. चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के32अति नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों के साथ कुल1899मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी रमेश घोलप व एसपी विकास पांडेय पूरी व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--