चतरा में गांव पहुंचे हिरण पर कुत्तों का हमला : ग्रामीणों ने घायल हिरण को बचाया और वन विभाग को सौंपा
चतरा :जंगल से भटक कर एक हिरण प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गोमे गांव पहुंच गया. हिरण के गांव पहुंचते ही कुत्तों ने उसको घेर कर उस पर हमला कर दिया. इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने कुत्तों के चंगुल से हिरण को बचा लिया. हालांकि हिरण इस दौरान जख्मी हो गया था.
बताया जा रहा है कि जिले के प्रतापपुर स्थित गोमे गांव में एक हिरण जंगल से भटक कर पहुंच गया. जिस पर कुत्तों की नजर पड़ते ही उसकी घेराबंदी कर उस पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमला करने की आवाज और उनका झुंड देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुत्तों के बीच बेदम एक हिरण को जमीन पर पड़ा देख उसे बचाने के लिए वन समिति के अध्यक्ष मंजीत कुमार, रवि कुमार, राकेश कुमार, देव कुमार, मिथिलेश पासवान, सुनील भारती, सुनील यादव एवं अशोक यादव सहित कई अन्य लोगों ने लाठी-डंडे लेकर हिरण को बचाने के लिए कुत्तों को वहां से भगाया. इससे किसी तरह हिरण की जान तो बच गई, परंतु वह जख्मी हो गया. इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही वन क्षेत्र पदाधिकारी बीएन दास अपने कुछ साथियों के साथ गांव पहुंचकर हिरण को अपने कब्जे में ले लिया. वन विभाग ही अब हिरन का इलाज कराएगा.
ग्रामीणों ने हिरण पर कुत्तों के हमला किए जाने का दूसरा मामला बताया है. इससे पहले भी एक हिरन पर कुत्तों ने हमला बोला था. तब भी ग्रामीणों ने हिरण को बचाया था. इसके बाद वन विभाग को हिरण सौंप दिया गया था. वन विभाग ने उस हिरण को इलाज के बाद जंगल छोड़ने की बात कही है.