चतरा में अपराधी बेखौफ : महिला की गोली मार कर की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

Edited By:  |
chatra mai aparadhi bekhof chatra mai aparadhi bekhof

चतरा: बड़ी खबर चतरा से है जहां जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों की कोहराम मचाने वाली तस्वीर सामने आई है. अपराधियों ने प्रतापपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम दुकान पर बैठी महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई.

जानकारी के अनुसार तीन बाइक सवार अपराधी मृतक महिला के दुकान पर पहुंचे और महिला से सिगरेट की मांग की. इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल निकाल कर एघारा पंचायत के सोबरनटांड़ निवासी भोला साव की पत्नी मालती देवी की मुंह में गोली मार दिया जहां महिला की मौके पर ही मौत हो गई. आपको बता दें कि बीते छः वर्ष पूर्व नक्सलियों द्वारा मृतक महिला के पुत्र की भी हत्या हुई थी. घटना के बाद प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर चतरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस पूरे प्रकरण पर प्रतापपुर पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश जारी है.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट---