छपरा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई : दर्जनों शराब भट्ठियों पर मारा छापा,15 हजार लीटर शराब किया नष्ट
छपरा में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नदी किनारे बने दर्जनों अवैध देशी शराब भट्ठियों पर छापा मारा है। इस दौरान15 हजार लीटर अर्ध निर्मित शराब नष्ट किया है। वही इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कम्प मचा है।
छ्परा उत्पाद विभाग ने नगर थाना और रिविलगंज थाना के दियारा क्षेत्र में चल रहे देशी शराब के अड्डे पर छापेमारी कर लगभग 15 हजार लीटर से ज्यादा शराब को नष्ट किया है वही इस करवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है।
वही आज पत्रकारों से बात करते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस तरह की छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण पर रोक लगाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज उत्पाद विभाग को नगर थाना और रिविलगंज थाना क्षेत्रों से गुप्त सूचना मिली जिसपर कार्रवाई करते हुए आज छापेमारी की गई है।
इस छापेमारी में लाखो रुपये के देशी अवैध शराब एवम उसके उपकरणों को पुलिस ने नष्ट कर दिया है। इस कार्रवाई में शामिल मद्य निषेध निरीक्षक अजीत कुमार,अवर निरीक्षक मद्य निषेध, ताहिर हसन ,अवर निरीक्षक मणिकांत कुमार और अमित आनंद सहित दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे।