Bihar News : सीतामढ़ी में राजद जिलाध्यक्ष चुनाव के दौरान बवाल, पूर्व सांसद और विधायक के सामने भिड़े दो गुट


सीतामढ़ी। जिले में राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के जिला कार्यालय में गुरुवार की शाम जोरदार हंगामा देखने को मिला। जहां जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर दोनों गुटों में मारपीट और धक्का-मुक्की हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल
इस वायरल वीडियो में विधायक मुकेश यादव दूसरे नेता से भिड़ते नजर आ रहे हैं। कार्यकर्ता उनसे बहस करते नजर आ रहे है। उस दौरान विधायक काफी गुस्से में नजर आये। वीडियो में राजद कार्यकर्ता कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं। इस वायरल वीडियो की पुष्टि कशिश न्यूज़ नहीं करता है।
इस हंगामे के वक्त पूर्व सांसद अर्जुन राय समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष का चुनाव के लिए आयोजित किया गया था। जहां पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता एकत्रित थे। लेकिन इसके बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद और झगड़ा नहीं रुक पाया। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ता और विधायकों के अनुशासन पर सवाल खड़े हो रहे है।
सीतामढ़ी से राहुल कुमार लाठ की रिपोर्ट