तेजस्वी के रोड शो में बदलाव : भागलपुर में टला कार्यक्रम, अब कटिहार में रात्रि विश्राम
पटना : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जनविश्वास यात्रा के तहत जारी रेड शो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह रोड शो का भागलपुर में कार्यक्रम टल गया है। अब यह रोड शो सुपौल से कटिहार की ओर बढ़ चला है।
तेजस्वी के रोड शो में बदलाव को लेकर आरजेडी के आधिकारिक सोशल मीडिया के अकाउंट पर जानकारी साझा की गई है। इस पोस्ट में कहा गया है कि 'जोश के साथ बिहार बदलने को बढ़ते लाखों एकाग्र कदम #जन_विश्वास_यात्रा के रूप में सुपौल से कटिहार की ओर बढ़ चले हैं।'
बता दें कि बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा पर हैं। तेजस्वी यादव इस दौरान सूबे के सभी जिलों में जा रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान तेजस्वी 17 महीने के महागठबंधन की सरकार में हुए कामों को गिना रहे हैं। साथ ही जनता से एक मौका भी मांग रहे है। वहीं रोड शो के दौरान तेजस्वी यादव का अलग ही रंग देखने को मिला, जब वे खुद रिपोर्टर बन गये और कशिश न्यूज़ के रिपोर्टर से चैनल माइक लेकर खुद ही ही यात्रा की रिपोर्टिंग शुरू कर दी। पूर्व डिप्टी सीएम ने कशिश न्यूज़ के रिपोर्टर अमित कुमार सिंह के हाथों से माइक अपने हाथों में ले ली और पूरे यात्रा के बारे में विस्तार से बताने लगे। तेजस्वी यादव के इस अंदाज को देखकर उनके समर्थक और कार्यकर्ता भी हैरान रह गये। तेजस्वी यादव ने भोजपुरी में कहा कि भीड़ 'हुमच' के आइल बा...