आंध्रप्रदेश में नायडू राज : चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM और HM भी रहे मौजूद

Edited By:  |
 Chandrababu Naidu took oath as Chief Minister for the fourth time  Chandrababu Naidu took oath as Chief Minister for the fourth time

NEWS DESK :आंध्रप्रदेश में एकबार फिर नायडू राज स्थापित हो गया। जी हां, तेलगु देशम पार्टी यानी TDP के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को शुभ मुहूर्त में आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। विजयवाड़ा के केसरपल्ली आईटी पार्क में उनका शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

पीएम मोदी और अमित शाह रहे मौजूद

उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एकबार फिर गर्मजोशी के साथ मिले। पीएम मोदी से मिलने के दौरान CM चंद्रबाबू नायडू झुके लेकिन तुरंत ही पीएम मोदी ने उन्हें गले से लगा लिया। चंद्रबाबू नायडू ने जैसे ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली प्रधानमंत्री ने तालियां बजायी। आपको बता दें कि नारा चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं।

पीएम मोदी के सामने झुके CM नायडू तो...

चंद्रबाबू नायडू जैसे ही शपथ लेने के बाद मंच से उतरे तो वो सबसे पहले पीएम मोदी के पास पहुंचे। उन्होंने मुस्कुराते हुए पीएम मोदी से हाथ मिलाया। इस दौरान नायडू पीएम मोदी का आशीर्वाद लेने के लिए उनके पैरों की तरफ झुके लेकिन इससे पहले ही पीएम मोदी ने उन्हें रोका और अपने गले से लगा लिया।

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में टीडीपी ने बीजेपी के साथ गठबंधन के बाद ही चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है। वहीं, अगर केंद्र की बात करें तो टीडीपी ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है। इस लोकसभा चुनाव में टीडीपी को 16 सीटें मिली हैं, जो बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा हैं। केंद्र में अब टीडीपी के सांसदों को मंत्री भी बनाया गया है।