चयनित शिक्षकों में नाराजगी : शिक्षक नियोजन पत्र लेने आए चयनित शिक्षकों का फूटा गुस्सा

Edited By:  |
Reported By:
chainit shikshko me narajagi chainit shikshko me narajagi

मधुबनी:खबर है बिहार के मधुबनी जिले की जहां सरकार के निर्देश के आलोक में बड़ी संख्या में चयनित शिक्षक नियोजन पत्र लेने के लिए हरलाखी प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचे थे.दोपहर तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर सभी चयनित शिक्षकों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.

चयनित शिक्षक आज सुबह से ही हरलाखी प्रखंड मुख्यालय पर अपना नियुक्त पत्र के लिए जुटे थे लेकिन काफी इंतजार के बाद दोपहर तक जब ऩियुक्त पत्र नहीं मिला तो चयनित शिक्षकों में काफी नारजगी देखी गयी.अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक ही आज हमलोग नियुक्त पत्र लेने पहुंचे हैं.यदि किसी कारणवश नियुक्त पत्र नहीं करना था तो इसकी सूचना पहले दे देना चाहिए.

वहीं इस मामले में हरलाखी प्रखंड के बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक नियुक्ति पत्र वितरण का निर्देश प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को है जो आज बेनीपट्टी व मधवापुर प्रखंड में शिक्षक नियोजन पत्र वितरण कर रहे हैं.प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से बात हो गयी है.सभी अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र वितरण आगामी 28 फरवरी से किया जाएगा.


Copy