चाईबासा में तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश : कई घरों के छप्पर उड़े, बिजली पोल भी टूट कर गिरा

Edited By:  |
chaibasa mai tej aandhi ke saath huyi musladhar baarish chaibasa mai tej aandhi ke saath huyi musladhar baarish

चाईबासा : जिला मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में गुरुवार शाम 6:00 बजे अचानक तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने कोहराम मचा दिया. बारिश होने से कई बिजली के पोल गिरे. वहीं कई घरों के छप्पर उड़े. झाड़ , फूस, वाले घर भी पूरी तरह बर्बाद हो गया.

जिले में अचानक हुई मूसलाधार बारिश होने से गांधी मैदान में आयोजित होने वाले सांई महोत्सव के भव्य भजन संध्या हेतु बनाए गए विशाल पंडाल भी पूरी तरह ध्वस्त होकर गिर गया है. शाम 6 बजे अचानक आए आंधी तूफान और भारी ओलावृष्टि से पूरा चाईबासा और आसपास के इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ. सैकड़ो पेड़ गिर गए. वहीं बिजली के पोल भी टूट कर सड़क पर गिर गया. बिजली के तारों पर पेड़ की डांलिया टूटकर गिरी पड़ी है. वहीं कई मार्ग अवरुद्ध हो गया है. लोगों के घरों के छप्पर उड़ गए हैं. कच्चे और झाड़ फूस वाले घर भी पूरी तरह बर्बाद हो गये. स्लम बस्तियों और निचले इलाकों में नालियों और गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया है. लगभग 1 घंटे तक तेज आंधी के साथ बारिश हुई और बिजली कड़कती रही. बारिश होने से पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. बिजली गुल है, चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा है.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--