चाईबासा में श्याम महोत्सव का शुभारंभ : मंत्री दीपक बिरुवा ने की श्याम प्रभु की पूजा, भगवान से मांगा आशीर्वाद

Edited By:  |
chaibasa mai shyam mahotsav ka shubharambha chaibasa mai shyam mahotsav ka shubharambha

चाईबासा : युवा मित्र मंडल चाईबासा द्वारा शंभू मंदिर मैदान में विशाल 21 वां श्याम महोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया. मंत्री दीपक बिरुवा ने श्याम महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

इस मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा ने श्याम महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए युवा मित्र मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु एवं लोगों को भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से चाईबासा में श्याम महोत्सव का आयोजन हो रहा है. खाटू वाले श्याम चाईबासा और यहां के लोगों की मनोकामना पूरी करें, सुख समृद्धि प्रदान करें. मंत्री दीपक बिरुवा ने बाबा श्याम प्रभु की पूजा अर्चना भी की. अखंड ज्योत लिया. इस मौके पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश भी मौजूद रहे. इससे पहले मंत्री दीपक बिरुवा ने गुरु द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. युवा मित्र मंडल द्वारा सभी अतिथियों को पत्ता पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया. इस दौरान भजन से पूर्व ज्योत का आयोजन हुआ जिसमें शहर के श्रद्धालुओं ने परिवार संग ज्योत में भाग लेकर पुण्य के भागी बने और खाटू वाले श्याम की विशाल तस्वीर लगाई, बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया था. इसमें छप्पन भोग लगाकर पुजारियों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.

इस दौरान कानपुर की गायिका सैफाली द्विवेदी,दिल्ली की राधिका ठाकुर,अयोध्या से पंकज निगम व चाईबासा के सतीश करनानी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया. पहला भजन गायिका सैफाली द्विवेदी ने जयश्री श्याम के जयकारे से शुरुआत की. इस दौरान सैफाली ने खाटू के राजा,तेरा जलवा कमाल है...,जब से आएं है खाटू,हो गए मालामाल हैं...,हारे का साथी तू है,तू ही लखदातार है...,जब से आएं है खाटू,हो गए मालामाल हैं...,अपने बेगाने जब छोड़ गये बाबा,तूने ही थामा हाथ मुश्किल में बाबा...,तूने दिया है बल,तू ही पालनहार है...,जिसने भी बाबा तुम्हें दिल में बसाया है,बाबा भी चला उसका बनकर के साया है...,बाबा की कृपा दिखती सब पे सरेआम है,जब से आएं है खाटू,हो गए मालामाल हैं... कलयुग के राजाजी,वो तीन बाण धारी हैं...,खाटू में रहते करते लीले की सवारी हैं... गीतों पर श्रोता जहां पर बैठे थे वहीं से रात भर गोते लगा रहे थे. कार्यक्रम पहले सुबह तक चलता रहा और कलाकारों ने अपने गीत भजनों से समां बांधा लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया और पूरी रात कार्यक्रम में बांधे रखा. इस मौके पर अध्यक्ष विकास टिबड़ेवाल,उपाध्यक्ष विवेक दोदराजका,सचिव रूपेश कुमार,सहसचिव अनूज प्रसाद,कोषाध्यक्ष अंकुर जिंदल,सह कोषाध्यक्ष श्रवण पाड़िया,संयोजक राकेश पोद्दार,सदस्य में सुभाष पोद्दार,रितेश चिरानिया,विकास अग्रवाल,अमित गुप्ता,शशि नेवटिया आदि शामिल थे.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---