चाईबासा में सड़क हादसे में युवक की मौत : आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने सड़क जाम हटवाया
चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां सदर थाना के बड़ी बाजार एनएच 75 मुख्य सड़क में बस की चपेट से आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
बताया जा रहा है कि सदर थाना के बड़ी बाजार एनएच 75 मुख्य सड़क पर बस के धक्के से बरकांदाज टोली के 36 वर्षीय युवक जाफिर कुरैशी उर्फ छोटका गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने उसे ई- रिक्शा से सदर अस्पताल लेकर आया जहां युवक ने दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल में भी काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आक्रोशित लोग शव को लेकर बड़ी बाजार मुख्य सड़क के पास बैठ गए और मृतक के परिवार को मुआवजा देने और इस व्यस्ततम सड़क में वाहनों की गति सीमा निर्धारित करने को लेकर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के कारण दोनों तरफ सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, काफी समझाने बुझाने और मृतक के परिवार को सरकारी सुविधा दिलाने के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया जा सका. बताया जा रहा है कि मृतक युवक टैक्सी का ड्राइवर था और सड़क पर चल रहा था, इसी बीच अचानक तेज रफ्तार बस ने धक्का मार दिया ,बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है, चालक और बस मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट----