चाईबासा में झोलाछाप डॉ. की हत्या मामला : भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पर्चा छोड़ कर घटना की ली जिम्मेवारी
चाईबासा: बड़ी खबर चाईबासा से जहां जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के बांदाबेड़ा गांव में झोलाछाप डॉ. को गोली मारकर हत्या मामले में नक्सलियों ने पर्चा छोड़ कर घटना की जिम्मेवारी ली है. नक्सलियों ने शुक्रवार की देर शाम पुलिस मुखबिरी के आरोप में झोलाछाप डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हो गये.
बता दें कि नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के बांदाबेड़ा गांव में नक्सलियों ने शुक्रवार की देर शाम पुलिस मुखबिरी के आरोप में जितेन लागुरी नामक व्यक्ति की हत्या कर दी. नक्सलियों ने जितेन लागुरी को सामने से गोली मारी है. एक गोली का खोखा उसके घर के दीवार में जा धंसा है. शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने जितेन लगुरी के घर के पास उसे मृत पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हो गई. वहींभाकपा माओवादी नक्सलियों ने पर्चा छोड़ कर घटना की जिम्मेवारी ली है. नक्सलियों नेपोस्टर में लिखा है कि पुलिस का दलाली,एसपीओ,मुखबिरी करने वाला जीतेन लागुरी को यही सजा है.