चाईबासा में IED विस्फोट : बम ब्लास्ट होने से लकड़ी चुनने गई नाबालिग बच्ची की मौत, महिला घायल

Edited By:  |
chaibasa mai ied visfote chaibasa mai ied visfote

चाईबासा: बड़ी खबर चाईबासा से है जहां पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा स्थित जराईकेला थाना क्षेत्र के तिरिलपोसी गांव के पास पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के विस्फोटक में इसकी चपेट में आने से नाबालिग बच्ची की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई है. घटना7जनवरी की सुबह की बताई जा रही है. घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अशूतोष शेखर ने की है.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार तिरिलपोसी गांव की युवती जलावन के लिए लकड़ी लेने सारंडा जंगल के तिरिलपोसी और थोलकोबाद सीमा स्थित रादापोड़ा इलाके में गई थी. लकड़ी इकट्ठा करते समय उसका पैर नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए प्रेशर आईईडी पर पड़ गया. इसके चलते आईईडी में विस्फोट हो गया. इससे नाबालिग युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला घायल हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवती सनिका गागराई का ननिहाल थोलकोबाद में है.

मालूम हो है कि सारंडा के जराईकेला और छोटानागरा सीमावर्ती थाना क्षेत्रों के जंगलों में नक्सलियों ने भारी संख्या में आईईडी लगा रखे हैं. नक्सली इन आईईडी का उपयोग पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए करते हैं. बता दें कि आईईडी ब्लास्ट में अब तक दर्जन भर ग्रामीणों की मौत हो चुकी है और दर्जनों ग्रामीण घायल हो चुके हैं. वहीं दर्जन भर सुरक्षा बल के जवान भी नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर शहीद हो गए हैं और आईईडी ब्लास्ट में दर्जनों जवान घायल हो चुके हैं. सारंडा जंगल पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी बमों का जाल बिछा कर रखा गया है. सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा अब तक हजारों बमों को बरामद किया जा चुका है. इसके बावजूद जंगली पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा आईईडी बमों का जाल सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया है. इसकी चपेट में अब सुरक्षा बलों के साथ ग्रामीण भी आ रहे हैं.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट----