चाईबासा में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया 20 जुलाई से : DC और SP ने जिला स्कूल मैदान में तैयारियों का लिया जायजा
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गृहरक्षक "होमगार्ड" के नव नामांकन हेतु प्रकाशित विज्ञापन के तहत ली जाने वाली शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा हेतु परीक्षा स्थल के रूप में जिला स्कूल मैदान- चाईबासा (चाईबासा रेलवे स्टेशन के नजदीक) निर्धारित है. यहां प्रखंड वार निर्धारित शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा का आयोजन क्रमशः 20 जुलाई 2025 से 3 अगस्त 2025 तक कुल 15 दिन, प्रातः 6:00 बजे से होना निश्चित है.
परीक्षा आयोजन को लेकर शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त -सह- अध्यक्ष, गृह रक्षक नामांकन समिति, चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के संयुक्त नेतृत्व में जिला स्कूल मैदान में तैयारियों का जायजा लिया और प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व अन्य कर्मियों हेतु ब्रीफिंग सेशन का आयोजन किया गया.
जिला अंतर्गत गृह रक्षक नव नामांकन के तहत कुल 18 प्रखंडों में गृह रक्षक का कुल रिक्ति 1156 (ग्रामीण गृह रक्षक की कुल रिक्ति 987 और शहरी गृह रक्षक की कुल रिक्ति 169) के विरुद्ध कुल 15399 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें गृह रक्षक शहरी(नॉन टेक्निकल) हेतु 431 और गृह रक्षक शहरी (टेक्निकल) के 118 आवेदन भी शामिल हैं.
* होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया पूरे नियमानुसार और पारदर्शी तरीके से होगा : उपायुक्त
उपायुक्त चंदन कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 20 जुलाई 2025 से गृह रक्षक नव नामांकन की प्रक्रिया को उच्च तकनीक के माध्यम से मूर्त रूप देने जा रहे हैं तथा परीक्षा हेतु निर्धारित एडमिट कार्ड भी जारी हो चुका है. उन्होंने कहा कि 20 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक जारी प्रखंड वार निर्धारित परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या प्रतिबंधित सामग्री को केंद्र के भीतर लाने की अनुमति नहीं है. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर,प्रातः 6:00 बजे से अंतिम 11:00 बजे पु. तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. परीक्षा केंद्र के भीतर आने पर सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन स्टॉल पर अभ्यर्थियों के कागजातों का वेरीफिकेशन उपरांत निबंधन करते हुए उंगली पर अमिट स्याही लगाया जाएगा और अभ्यर्थियों का 200-200 की संख्या में बैच तैयार किया जाएगा.
उपायुक्त ने कहा कि होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया पूरे नियमानुसार और पारदर्शी तरीके से होगा. होमगार्ड की बहाली को लेकर अगर किसी व्यक्ति या लोगों द्वारा अभ्यर्थियों को बहलाने,फुसलाने और पैसा लेकर बहाली कराने,ठगने,झांसा दिया जाता है तो सावधान रहेंऔर उनके झांसे में न आएं.वैसे लोगों की सूचना दें,कड़ी कार्रवाई की जाएगी. समस्त प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपादित करने के लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को भी आयोजन स्थल हेतु समाचार संकलन हेतु पहचान पत्र निर्गत किए जाएंगे.
* होमगार्ड बहाली परीक्षा सुव्यवस्थित,पारदर्शी एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न होगा : एसपी
एसपी राकेश रंजन ने कहा कि जिला अंतर्गत आयोजित हो रहे गृह रक्षक नव नामांकन परीक्षा को सुव्यवस्थित,पारदर्शी एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न करवाना है. अभ्यर्थी अपने साथ संबंधित कागजात/पहचान पत्र के अलावा पानी का बोतल के साथ परीक्षा केंद्र में अंदर आ सकते हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समस्त परीक्षा आयोजन के दौरान प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी अपने कर्तव्य स्थल पर सजग रहेंगे तथा आयोजन को शांति और व्यवस्थित ढंग से पूरा कराने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे.
* होमगार्ड की बहाली की सभी तैयारी पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, कड़ी सुरक्षा और हाई टेक्निक प्रक्रिया से होगी बहाली
सत्र के दौरान प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य कर्मियों को बताया गया कि 20 जुलाई 2025 से 3 अगस्त 2025 तक प्रखंड वार संचालित गृह रक्षक नव नामांकन परीक्षा के लिए चयनित परीक्षा केंद्र,जिला स्कूल मैदान चाईबासा को 5 जोन में बांटा गया है. मैदान के प्रथम जोन में वेरीफिकेशन,चेस्ट नंबर,स्याही मार्किंग,चीप टैगिंग,हस्ताक्षर आदि के कार्य होंगे. द्वितीय जोन में 1600 मीटर की दौड़(मैदान का 5 चक्कर) व रिजल्ट,तृतीय जोन में ऊंची/लंबी कुद व गोला फेंक एवं रिजल्ट,चतुर्थ जोन में सीना मापी(केवल पुरुष अभ्यर्थी) व ऊंचाई की मापी और पंचम जोन में श्रुति लेखन परीक्षा का आयोजन होगा. प्रत्येक जोन में संचालित जांच परीक्षा में असफल अभ्यर्थी केंद्र से बाहर निकल जाएंगे तथा अगले जोन में सिर्फ सफल अभ्यर्थियों को ही प्रवेश मिल सकेगा.
ब्रीफिंग सत्र के उपरांत वरीय पदाधिकारी की देखरेख में परीक्षा आयोजन से संबंधित समस्त गतिविधियों का ट्रायल रन का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी,कर्मी अपने-अपने स्थल पर उपस्थित रहे. जिसमें डमी प्रत्याशियों का रजिस्ट्रेशन वेरीफिकेशन प्रक्रिया के उपरांत चीप टैगिंग,दौड़ टाइमिंग रिकॉर्ड आदि कार्य संपादित किए गए.
उक्त ब्रीफिंग सेशन के दौरान उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-अभियान पारस राणा,अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा,सभी अनुमंडल पदाधिकारी,जिला नजारत उप समाहर्ता देवेंद्र कुमार,गोपनीय प्रभारी कुमार हर्ष,जिला गृह रक्षक कमांडेंट,सार्जेंट मेजर सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी,प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--