चाईबासा में फिर मिला 3 IED बम : सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ता की सहायता से किया डिफ्यूज

Edited By:  |
chaibasa mai fir mila 3 ied bum chaibasa mai fir mila 3 ied bum

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से सोनुवा थाना क्षेत्र के कुदाबुरू के पास जंगल में 3 आईईडी बम बरामद किया गया है. सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों ने ये बम रखा था. बरामद बमों में 5-5 किलो का 2 I.E.D और 4 किलो का एक I.E.D मिला है. सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ता की सहायता से उसे विस्फोट कर दिया.


बता दें कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा,अनमोल,मोछु,चमन,कांडे,अजय महतो,सागेन अंगरिया,अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. इसी को लेकर चाईबासा पुलिस,कोबरा 209 झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईडा,छोटा कुईड़ा,मारादिरी,मेरालगड़ा,हाथीबुरू,तिलायबेड़ा बोयपाईससांग,कटम्बा,बायहातु,बोरोय,लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी,राजाबासा,तुम्बाहाका,रेगडा,पाटातोरब,गोबुरू,लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. अभियान के दौरान सोनुवा थानान्तर्गत ग्राम कुदाबुरू के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 03 (तीन)I.E.Dबरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

बरामदगीः-

1. 05-05 KG का 02 I.E.D. 2. 04 KG का 01 I.E.D.