चाईबासा में एक बार फिर IED ब्लास्ट : CRPF 193 बटालियन के 2 जवान घायल, घायल जवानों को भेजा जा रहा रांची

Edited By:  |
chaibasa mai ek bar fir ied blast chaibasa mai ek bar fir ied blast

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां जिले के सारंडा जंगल के छोटानागरा थाना क्षेत्र के मारंगपोंगा क्षेत्र में शनिवार को दोपहर में आईईडी विस्फोट की घटना हुई है. बम विस्फोट में सीआरपीएफ की193वीं बटालियन के2 जवान घायल हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र के मारंगपोंगा क्षेत्र में शनिवार को करीब 2:30बजे दिनमें सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाया गया आईईडी बम ब्लास्ट हो गया. इस नक्सली हमले मेंCRPF193 बटालियन के एसआई असीम कुमार मंडल और जवान पार्थ प्रतिम डेघायल हो गये. बताया जा रहा है किएक जवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है.घटना के बादघायल जवानों को रेस्क्यू कर छोटानागरा लाया गया.

ग्रामीण सूत्रों के अनुसार,घटना के तुरंत बाद छोटानागरा थाना से दो एम्बुलेंस और कुछ बोलेरो वाहनों को घटना स्थल की ओर रवाना किया गया था. इन वाहनों के जरिए घायल जवानों को निकालकर छोटानागरा थाना लाया गया. यहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेजने की तैयारी की जा रही है.

घायलों को हवाई मार्ग से रांची ले जाने के लिए छोटानागरा में हेलिकॉप्टर का इंतजार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल जवान को जल्द से जल्द बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि उसकी जान बचाई जा सके.

सुरक्षा घेरे में जकड़ा सारंडा का नक्सली बेल्ट

सारंडा का यह इलाका लंबे समय से नक्सली गतिविधियों का गढ़ रहा है,लेकिन पिछले कुछ वर्षों से सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए गए अभियानों के कारण नक्सली संगठन अब सिमटते जा रहे हैं. अब वे अपने बचाव के लिए सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों के चारों ओर सैकड़ों की संख्या में आईईर्ड सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं.

नक्सली खात्मे के अंतिम दौर में,फिर भी सतर्कता जरूरी

विशेषज्ञों का मानना है कि सारंडा के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी अब अंतिम चरण में है,लेकिन यह खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. इस घटना से एक बार फिर यह साफ हो गया है कि सुरक्षाबलों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.क्योंकि नक्सली अब भी छिपकर हमला करने की ताक में हैं. यह घटना न केवल नक्सली समस्या के जीवित रहने का संकेत देती है,बल्कि यह भी दर्शाती है कि सुरक्षा बलों को आधुनिक उपकरणों और रणनीतियों के साथ इन चुनौतियों का सामना करना होगा. घायलों की सलामती की दुआ के साथ,क्षेत्र में शांति की जरूरत और भी बढ़ गई है.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---