चाईबासा में एक बार फिर IED ब्लास्ट : सुरक्षा बल के जवान घायल, बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से भेजा गया रांची

Edited By:  |
chaibasa mai ek baar fir ied blasta chaibasa mai ek baar fir ied blasta

चाईबासा: बड़ी खबर चाईबासा से है जहां सारंडा के बाबूडेरा जंगल,पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान एक बार फिर आईईडी विस्फोट हुआ है. बम ब्लास्ट होने से सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को हेलिकॉप्टर से रांची भेजा गया है.

बताया जाता है कि सारंडा के बाबूडेरा जंगल में आईईडी विस्फोट उस समय हुआजब सुरक्षा बलों के जवान नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. बम विस्फोट में एक जवान को गंभीर चोट लगी है और उसे बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची भेजा जा रहा है.

बता दें कि सारंडा वन क्षेत्र में काफी संख्या में नक्सली कमांडर अपने दस्तों के साथ सक्रिय हैं. उन्होंने जगह-जगह आईईडी बिछा कर रखा है,जिस पर पैर पड़ते ही या हल्का सा प्रहार होते ही विस्फोट हो जाता है. बम विस्फोट में अब तक कई जवानों की जान जा चुकी है,तो काफी संख्या में ग्रामीण भी मारे गये हैं.

हालांकि पुलिस ने हाल के महीनों में नक्सलियों के कई डंप को ध्वस्त किया है,जहां एक से बढ़कर एक भारी संख्या में विस्फोटक व अन्य सामान मिले हैं. अब सुरक्षा बल नक्सलियों का पूरी तरह सफाया करने के लिए जोर-जोर से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---