CBSE ईस्ट ज़ोन जूडो चैंपियनशिप संपन्न : अदिति शर्मा ने मारी बाजी, गोल्ड मेडल पर जमाया कब्ज़ा

Edited By:  |
cbse east zone judo championship sampann cbse east zone judo championship sampann

पटना :सीबीएसई ज़ोनल जूडो चैंपियनशिप में बेस्ट जुडोका अवार्ड पर यूपी की छात्रा अदिति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कब्ज़ा जमा लिया है। वहीं, पटना के छात्र श्वेतांक ने भी बेस्ट जुडोका अवार्ड अपने नाम किया है। जूडो चैंपियनशिप में 49 KG भार वर्ग में प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। कुल 392 मेडल्स (स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक) वितरित किए गए। प्रतियोगिता के कुशल संचालन एवं समन्वयन में अभिषेक चौधरी, CBSE ऑब्ज़र्वर और प्रभाकर सिंह, CBSE, टेक्निकल हेड की महती भूमिका रही।


सीबीएसई ज़ोनल जूडो चैंपियनशिप का समापन नॉलेजग्राम कैंपस में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसके भारद्वाज, IPS, पूर्व डीजीपी, बिहार ने डॉ. सीबी सिंह, निदेशक और राधिका के, प्राचार्या, बीबी झा, दीपक कुमार सिन्हा, आरबी मिश्रा,अमर कुमार सिन्हा, मोहम्मद ख़ालिद, प्रेम जी और विचित्र मणि सहित अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल रहे। वहीं, विद्यालय के चेयरमैन आरएस राठौर ने सभी प्रतिभागी बच्चों, कोच, रेफरी, टेक्निकल हेड, जजेज, सीबीएसई ऑब्जर्वर के साथ-साथ नॉलेजग्राम टीम को भी हार्दिक धन्यवाद दिया।


चैंपियनशिप की विशिष्ट वैजयंतियों के विजेता :

बेस्ट जुडोका अवार्ड (छात्रा) - अदिति शर्मा, रेडिएंट सेंट्रल एकेडमी, अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश

बेस्ट जुडोका अवार्ड (छात्र) - श्वेतांक, ओपेन माइंड्स बिरला स्कूल, दानापुर, पटना

चैंपियनशिप 1st पोजिशन : रेडिएंट सेन्ट्रल एकेडमी, जलालपुर, अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश

चैंपियनशिप 2nd पोजिशन : एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल, बोकारो

चैंपियनशिप 3rd पोजिशन : गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो

ग्रुप चैंपियन (अंडर 11 छात्र) : ग्रिजली विद्यालय, कोडरमा, झारखण्ड


ग्रुप चैंपियन (अंडर 14 छात्र) : ओपन माइंड्स बिरला स्कूल, दानापुर, पटना

ग्रुप चैंपियन (अंडर 17 छात्र) : रेडिएंट सेंट्रल एकेडमी, जलालपुर, अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश

ग्रुप चैंपियन (अंडर 19 छात्र) : रेडिएंट सेन्ट्रल एकेडमी, जलालपुर, अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश

ग्रुप चैंपियन (अंडर 11 छात्रा) : दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा

ग्रुप चैंपियन (अंडर 14 छात्रा) : गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो

ग्रुप चैंपियन (अंडर 17 छात्रा) : एमजीएम हायर सेकेंडरी, बोकारो

ग्रुप चैंपियन (अंडर 19 छात्रा) : एमजीएम हायर सेकेंडरी, बोकारो


Copy