CBI की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : धनबाद में कोयला नगर उप डाकघर के पोस्टमास्टर को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा

Edited By:  |
cbi ki team ne ki badi karrawai cbi ki team ne ki badi karrawai

धनबाद: बड़ी खबर धनबाद से है जहां सीबीआई की टीम ने बीसीसीएल टाउनशिप कोयला नगर उप डाकघर के पोस्टमास्टर प्रभात रंजन सिंह को 30 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार की रात सीबीआई की टीम ने यह कार्रवाई की है. जगजीवन नगर स्थित बीसीसीएल के न्यू कॉलोनी स्थित उसके आवास से प्रभात रंजन की गिरफ्तारी की गई है. गुरुवार शाम करीब चार बजे तक प्रभात रंजन से सीबीआई ने दूसरे स्थान पर पूछताछ की. शाम चार बजे के बाद उसे उसे कार्मिक नगर स्थित सीबीआई कार्यालय लाया गया.

बताया जा रहा है कि धनबाद प्रधान डाकघर के वरिष्ठ अधीक्षक कार्यालय (एसएसपीओ) में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवा के कुछ कर्मचारियों का प्रमोशन हुआ था. इनमें से एक अमन नाम के कर्मचारी का भी था जो कि शिकायतकर्ता है. शिकायतकर्ता से प्रमोशन दिलाने के लिए प्रभात रंजन ने 70 हजार रुपए घूस देने की मांग की थी. लेकिन वह घूस देने के लिए तैयार नहीं था. इसके बाद अमन ने मामले की लिखित शिकायत सीबीआई ऑफिस में की. सीबीआई की टीम ने शिकायत मिलने के बाद सत्यता की जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल के दौरान सीबीआई की टीम ने प्रथम दृष्टया मामला सही पाया. इसके बाद सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया और पोस्टमास्टर को 30 हजार रुपए लेते रंगे हाथ धर दबोचा. एक कर्मचारी यूनियन में वह बड़े ओहदे पर हैं.

सीबीआई एसपी पीके झा ने बताया कि डाक विभाग के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से प्रमोशन कराने के नाम पर बीसीसीएल कोयला नगर उप डाकघर में पदस्थापित पोस्ट मास्टर प्रभात रंजन सिंह के द्वारा घूस की मांग की जा रही थी. शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल के दौरान मामला सही पाया. इसके बाद जाल बिछाकर पोस्ट मास्टर प्रभात रंजन सिंह को रंगेहाथ 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---