RJD नेता और परिवार की पिटाई का मामला : RJD ने लॉ एंड ऑर्डर पर उठाया सवाल, प्रशिक्षु डीएसपी और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

Edited By:  |
 Case of beating of RJD leader and family in Begusarai  Case of beating of RJD leader and family in Begusarai

बेगूसरायमें पुलिस द्वारा RJD नेता और उनके परिवार साथ बेरहमी से पीटाई का मामला अब तुल पकड़ने लगा है. इस मामले में RJD ने सीधे तौर पर जहां एक तरफ बेगूसराय के ला एण्ड आर्डर पर बड़ा सवाल खड़ा किया वहीं दूसरी तरफ इस घटना में संलिप्त पुलिस वर्दी वाला गुंडा क़रार दिया. इस मामले में दोषी प्रशिक्षु डीएसपी रौली कुमारी और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.

आपको बता दें पिछले दिनों चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस पर राजद नेता रामसखा को पंचायती के दौरान हाथा पाई करते हुए दुर्व्यवहार कर गाड़ी में बैठाया गया फिर ग्रामीणों के विरोध पर उसे छोड़ा गया. इस घटना के कुछ घंटे बाद पुलिस राजद नेता के घर पहुंचे और दो महिला परिजन और नाबालिग को थाने लाकर बेरहमी से पीटाई कर दी. महिला और नाबालिग का बस इतना ही कसूर था कि इन्होंने ग़लत तरीके से गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई थी. फिलहाल तीनों घायलों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है.

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के निर्देश पर RJD MLC कारी शोहेब सहित कई प्रदेश स्तर के नेता पीड़ित से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे और गंभीर हालत देख एम एलसी ने SP मनीष को फोन पर बात की ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद SP मनीष ने सदर डीएसपी सुबोध कुमार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सदर अस्पताल भेजा,जहां पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सदर DSPसुबोध कुमार ने बताया कि इस गंभीर मामले में जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी. विधान पार्षद कारी सोहेब ने कहा कि प्रशिक्षण डीएसपी जिस तरीके से पिटाई की है यह आपत्ति जनक है इसे पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.अगर कार्रवाई नहीं होगी तो राजद छोड़ने वाली नहीं है.