बुलानी पड़ी पुलिस : नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने RRB महेन्द्रू के समक्ष किया प्रदर्शन


patna:-क्वालीफाई करने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने पटना के आरआरबी महेन्द्रू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है.इन अभ्यर्थियों ने रेलवे बोर्ड पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनवरी 2018 में विज्ञापन निकाला गया था.और बाद में सफल परीक्षार्थियों का मेडिकल भी कराया गया था पर मेडिकल में पास सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया. नियुक्ति पत्र को पाने के लिए वेलोग लगातार तीन साल से मांग कर रहें हैं,पर रेलवे बोर्ड उनकी मांगों को अनसूनी कर रही है.इसलिए वेलोग यहां आकर हंगामा कर रहें हैं.अगर रेलवे बोर्ड जल्द ही उनकी नियुक्ति को लेकर फैसला नहीं करेगी तो वेलोग आन्दोलन को तेज करेंगे.
वहीं सैकड़ों अभ्यर्थियों के हंगामा को देखते हुए स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाया गया है ताकि किसी तरह की विधि व्यवस्था की की समस्या न उत्पन्न हो सके.