इश्क लड़ाना पड़ा महंगा.. : बक्सर में पड़ोसी की युवति से प्यार जताने वाले युवक की हत्या
Buxer:-मुहल्ले की लड़की ये इश्क लड़ाना युवक को महंगा पड़ गया..और उसकी हत्या कर शव को बधार में फेंक दिया गया..
प्रेम प्रसंग में युवक के हत्या की यह वारदात बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर पुर में हुई है,जहां युवक का शव बधार में मिलने के बाद सनसनी फैल गई है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.मृतक का नाम संजय राम है.मृतक के भाई ने कहा कि पड़ोस की एक युवति से संजय का प्रेम प्रसंग चल रहा था.इस संबंध में युवति के परिजनों के साथ विवाद हुआ था और उनलोगों ने हत्या तक की धमकी दी थी,पर हमलोगों ने सं गंभीरता से नहीं लिया था.इस बीच परिवार के सभी सदस्य बगल के चाचा के घर में आयोजित बर्थडे समारोह में शामिल होने गए थे और संजय अकेला ही घर में था..तभी उसकी हत्या कर शव को बधार में फेंक दिया गया.उनके पिताजी जब मवेशी का चारा लेने गए थे संजय का शव पड़ा हुआ देखा.