VIP में शामिल हुए बिजनेसमैन संजीव मिश्र : मुकेश सहनी में जताया विश्वास, पार्टी में शामिल होते ही भर दी हुंकार

Edited By:  |
Reported By:
 Businessman Sanjeev Mishra joins VIP  Businessman Sanjeev Mishra joins VIP

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि बिहार के जाने-माने बिजनेसमैन संजीव मिश्रा ने आज मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इस मौके पर मुकेश साहनी ने कहा कि संजीव मिश्रा छातापुर क्षेत्र से आते हैं और आने वाले समय में चुनाव लड़ेंगे।

VIP में शामिल हुए बिजनेसमैन संजीव मिश्र

वहीं, मुकेश साहनी ने कहा कि VIP पार्टी की राजनीति कोई एक जाति को लेकर नहीं है। बिहार के हर जाति धर्म के लोग के लिए उनकी राजनीति है। बिहार में पलायन न हो, यह सोच पार्टी की है। रोजगार युवाओं को मिले। इसके साथ ही मुकेश साहनी ने कहा कि लालू यादव को लेकर कई झूठी अफवाहें फैलाई गई हैं, जिसमें यह बातें भी हैं कि लालू यादव कहते हैं कि भूरा बाल साफ करो...इस तरह की बात का कोई सबूत है तो लाकर दिया जाए। आने वाले समय में तेजस्वी सरकार बनाएंगे।

वहीं, VIP पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले संजीव मिश्रा ने कहा कि पार्टी का साथ वह हमेशा देंगे और पार्टी का जो निर्देश होगा, उसे पूरा करने का काम करेंगे। पार्टी की मजबूती के लिए आगे काम होगा क्योंकि मुकेश साहनी ने जिस तरह शून्य से शुरुआत कर शिखर पर पहुंचे हैं, इस तरह मेरी भी कहानी है। मैंने भी शून्य से शुरुआत की है और आज इस मुकाम पर हूं।