भारी मात्रा में शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार : भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई, शराब तस्करों में मची खलबली

Edited By:  |
Reported By:
 Businessman arrested with huge quantity of liquor  Businessman arrested with huge quantity of liquor

नरकटियागंज :पुरुषोत्तमपुर थाना को बड़ी कामयाबी मिली है। भारत-नेपाल सीमा पर भारी मात्रा में शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से शराब की खेप आने वाली है, जिसके बाद तुरंत दलबल के साथ गश्त तेज कर दी गई।

इसतरह की सूचना मिलने के बाद ये देखा गया कि 6 लोग नेपाल से आ रहे थे। साथ में माथे पर बोरा में संदिग्ध सामान भी दिख रहा था। जैसे ही वे भारत में प्रवेश किए तो पुलिस ने चमरी माई स्थान के पास रूकने का इशारा किया। पुलिस को देख कारोबारी सामान फेंक भागने लगे लेकिन पुलिस ने पीछा किया गया लेकिन चालाकी दिखाते हुए 5 कारोबारी नेपाल में प्रवेश कर गए, वहीं, एक कारोबारी को धर-दबोच लिया गया। संदिग्ध सामान को खोलकर देखा गया तो भारी मात्रा में शराब मिला।

पुलिस ने मौके से 1524 बोतल नेपाली कश्तूरी शराब और 60 लीटर चुलाई शराब बरामद किया है यानी कुल 517.2 लीटर शराब बरामद किया गया है। वहीं, कारोबारी नेपाल पर्सा जिला के लंगड़ी थाना क्षेत्र के टिहूकी निवासी जोगिंदर ठाकुर का 23 वर्षीय पुत्र धनंजय ठाकुर उर्फ पुनदेव ठाकुर है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुनदेव के अलावा 5 अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि इस भारी मात्रा में जब्त शराब की खबर सुनकर तस्करों में खलबली मच गई है।