मची चीख -पुकार : चाईबासा में यात्री बस सीधे पुल से नीचे खाई में जा गिरी..

Edited By:  |
bus fell into a pit in chaibasa. bus fell into a pit in chaibasa.

चाईबासा:-बड़ी खबर झारखंड के चाईबासा से है..यहां टाटानगर से किरीबुरू जा रही यात्रियों से भरी मां भवानी शंकर बस कोचड़ा के पास पुल से सीधे नीचे गिर गयी है,जिसमें वजह से बस में सवार 25 से 30 यात्री जख्मी हो गए.इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कई की स्थिति काफी गंभीर है.

कोचड़ा गांव के लोगों ने जब बस के गिरने और यात्रियों की चीख-पुकार सुनी तो तत्काल घटना स्थल पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया। हाटगम्हरिया और जगन्नाथपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी ने एकजुट होकर बचाव कार्य शुरू करते हुए यात्रियों को एक-एक कर निकालना शुरू किया और एंबुलेंस समेत निजी वाहनों से नजदीक के जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। यहां करीब आधा दर्जन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। नोवामुंडी निवासी अमित कुमार ने बताया जा रहा है भवानी-शंकर बस काफी तेज गति से चल रही थी। जमशेदपुर से चाईबासा होते हुए झींकपानी-सेरंगेसिया मुख्य मार्ग होते हुए बस किरीबुरू जा रही थी। सेरेंगसिया में फुटबाल मैदान के पास तीखा मोड़ आने की वजह से बस अचानक अनियंत्रित होकर सातीकुदुर पुल से सीधे 15 फिट नीचे जा गिरी। बस के चालक व खलासी को भी काफी चोट आयी है। पुलिस ने बताया कि राहत व बचाव का कार्य किया जा रहा है।हम लोगों ने ग्रामीणों की मदद से कई यात्रियों को नजदीक के सरकारी अस्पताल भेज दिया है। वहां चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है।


Copy