बुजुर्ग चाचा की निर्मम हत्या : भतीजे ने ही लोहे के रॉड से पीट-पीट कर ली जान, मौके से फरार


खगड़िया : खबर खगड़िया से है जहां रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जंहा भूमि विवाद में एक रिश्तेदार ने अपने दूसरे रिश्तेदार के खून का प्यासा हो गया। पूरा मामला खगड़िया के मुफ्फसिल थाना इलाके के छोटी कोठिया गांव की है जंहा एक भतीजा ने लाठी और लोहे के रॉड से हमला कर अपने बुजुर्ग चाचा की निर्मम हत्या कर दी है।
लाठी और लोहे के रॉड से हुए हमला से बुजुर्ग कृष्णदेव यादव अपने घर में ही दम तोड़ दिया। इस मामले में मृतक की पत्नी राधा देवी की माने तो घर के रास्ते के विवाद में बिपिन ( भतीजा ) ने बुजुर्ग की हत्या की है। दोनो रिश्ते में चाचा- भतीजा हैं।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में मुफ्फसिल थाना के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा है कि मृतक का भतीजा बिपिन कुमार समेत 3 लोगो के खिलाफ परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।