बुद्ध की धरती पर रथयात्रा की तैयारी : जगन्नाथ मंदिर को सजाया गया, श्रद्धालुओं में उत्साह

Edited By:  |
Reported By:
buddh ki dharti par rathyatra ki taiyari buddh ki dharti par rathyatra ki taiyari

गया : बोधगया प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर के द्वारा जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 2022 का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा है । चूंकि 2020- 21 में कोविड-19 लॉकडाउन के वजह से रथ यात्रा का आयोजन नहीं हो सका था । इसलिए इस बार रथ यात्रा का आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं एवं आम जनों में काफी उत्साह दिख रहा है ।

जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन वर्ष 2013 से हो रहा है और प्रत्येक आने वाले वर्षों में यात्रा के प्रति लोगों का रुझान एवं आकर्षण बढ़ रहा है। इस वर्ष श्री जगन्नाथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम के तहत 29 जून को भगवान का पट खुलेगा । जिसमें आम श्रद्धालुओं एवं धर्मा अनुरागी भगवान नौकलेवर का दर्शन करेंगे  । इस अवसर पर आयोजित पूजा अर्चना के उपरांत संध्या में भंडारा आयोजन होगा । इसी तिथि पर संध्या में अखंड रामचरितमानस का पाठ आरंभ होगा । जिसके लिए पंडित अभिषेक पाठक महाराज जी को जमशेदपुर से आमंत्रित किया गया है ।

आगामी 1 जुलाई को भगवान का भव्य रथ यात्रा निकाला जाएगा । जो नगर के निर्धारित मार्गो से होते हुए संध्या में बोधगया मठ पहुंचेगा । जहां भगवान जगन्नाथ , बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के सात रात्रि विश्राम करेंगे । 2 जुलाई को पूर्वाहन में बोधगया मठ से पवाडा यात्रा यानी वापसी यात्रा प्रारंभ होगी । जो जगन्नाथ मंदिर में समाप्त होगा तथा अपने स्थान पर भगवान विराजमान हो जाएंगे । 2 एवं 3 जुलाई की संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा । जिसमें चर्चित संगीत कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी ।

सभी कार्यक्रम प्राचीन जगरनाथ मंदिर कमिटी के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी डॉ0 एम0एस0 त्यागराजन ,सचिव राय मदन किशोर , उपाध्यक्ष उषा डालमिया , कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह , सदस्य बैजेन्द्र चौबे , सदर सदर एसडीओ गया , एसडीपीओ बोधगया , नगर परिषद पदाधिकारी बोधगया और अन्य अधिकारियों एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आयोजित की जा रही हैं ।


Copy