CRIME NEWS : आंटी की निर्मम हत्या,वजह जान हो जाएंगे हैरान..
 
                                             
                                            
                                            Chapra:-बड़ी खबर बिहार के सारण जिले से है,जहां एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गयी है.यह घटना मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके की है.परिजनों ने हत्या का आरोप पट्टीदारों पर लगाया है।
मृतका की पहचान रामनगर गाँव निवासी अनिल महतो की 45 वर्षीय पत्नी रजन्ति देवी के रूप में हुई है। घटना के कारणों के बारे में मृतका के पुत्र सूरज ने बताया कि उसका चचेरा भाई अजीत और वह खुद एक जगह काम करते थे जहाँ चोरी की घटना को अजीत द्वारा अंजाम दिया गया था और फिर मालिक द्वारा पकड़ा भी गया था जिसमे वह उसे दोषी मान उससे खुन्नस पाल कर उसपर घात लगाये हुए था लेकिन जब वह उसके हत्थे नही चढ़ा तो बीती रात अजीत ने उसकी मा की सोय अवस्था में चाकू गोदकर हत्या कर दी. सुरज की माने तो अजित आपराधिक मानसिकता और स्मैक के नशे का आदी है वहीं उसके परिजन भी उसको उकसाते हैं।
सूरज ने हत्याकांड में अपने पट्टीदारों पर साजिशन हत्या की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए मुफ़स्सिल थाना में आवेदन दिया है वहीं पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई है।
 
                                




