मुंडन से पहले मातम,10 की मौत : 75 सदस्यों के साथ वैष्णों देवी जा रहा था लखीसराय का एक परिवार..अचानक बस खाई में जा गिरी..

Edited By:  |
Reported By:
breaking Weeping over the death of 10 of the same family going from Lakhisarai to Vaishno Devi for Mundan breaking Weeping over the death of 10 of the same family going from Lakhisarai to Vaishno Devi for Mundan

Lakhisarai:- दुखद खबर बिहार के लखीसराय से है..यहां के एक ही परिवार एवं उऩके 10 रिश्तेदारों की मौत जम्मू-कश्मीर में हो गयी है.यहां सलोनाचक गांव के रहने वाले मुकेश कुमार की बेटी लाडो का मुंडन होना था.इसके लिए मुंडन के परिवार एवं रिश्तेदारों को लेकर लेकर बस पंजाब के अमृसतर से जम्मू-कश्मीर के कटरा के लिए निकली थी और रास्ते में ही उनकी बस खाई में जा गिरी.जिसमें मुडंन के लिए जा रही लाडो के साथ ही करीब 10 की मौत मौके पर हो गई जबकि करीब 30 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ,एसडीआरएफ ,सीआरपीएफ के जवानो ने राहत एवं बचाव कार्य किया.

वहीं इस हादसे की सूचना लखीसराय के सोनाचक में मिलने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.पीड़त मुकेश का पूरा परिवार मुडंन समारोह में गया था और उसके घर में ताला लगा हुआ है.वहीं पड़ोसी मंजीत कुमार ने बताया कि उनके गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.उन्हौने बताया कि 24 मई को मुकेश शर्मा अपने बेटी लाड़ो की मुंडन के लिए वैष्णव देवी अपने रिश्तेदारों के साथ गया था।आज सुबह मुकेश और उसके 70 रिश्तेदार बस में सवार होकर अमृतसर से कटरा जा रहा था,इसी दौरान जम्मू कश्मीर में बस खाई में गिर गई और इस हादसे में दस लोगों की मौत की खबर है।

बताया जाता है कि लखीसराय के कजरा , सूर्यगढ़ा, बड़हिया, पिपरिया समेत कई गांवों से मुंडन कार्यक्रम में भाग लेने गए थे।परिजन मंजीत शर्मा ने हताया कि मुकेश के ससुर के द्वारा फोन पर जानकारी दी गई की अरविंद शर्मा,लाड़ो,जूली देवी,फुलन देवी, कुंती देवी, ललिता देवी, प्रिंस कुमार, राजेन्द्र प्रसाद की मौत हो गई है।


Copy