BREAKING NEWS : बेतिया में SBI बैंक में तैनात दो जवानों को लगी गोली..
Edited By:
|
Updated :20 Sep, 2023, 12:19 PM(IST)
BETTIAH:- बड़ी खबर बेतिया से है,यहां ड्यूटी पर तैनात दो जवानों को गोली लगी है.गोली लगने की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया,वहीं दोनो जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गोली से घायल दोनो जवान होमगार्ड से जुड़े हैं. दोनों SBI बैंक की सुरक्षा में तैनात थे.रायफल की सफाई करने के फायर हो गया है जिसकी चपेट में दो होमगार्ड जवान आ गए,दोनो के पैर में गोली लगी है.आनन-फानन में दोनों को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.वहीं होमगार्ड के दो जवानों को गोली लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस के साथ ही सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुँचे है और पूरे मामले की छानबीन शुरू की है.घायल होमगार्ड जवान का नाम दिनबंधु यादव और सुरेश प्रसाद है.अभी तक की जांच के अनुसार जवानो की लापरवाही से यह हादसा हुआ है.