गुस्से में समर्थक : अपराधियों की गोली से जख्मी BJP नेता सह कोल व्यवसायी राजेन्द्र साहू की मौत..
Latehar:-बड़ी खबर झारखंड के लातेहार से है..यहां बीजेपी के कद्दावर नेता सह कोल व्यवसायी राजेन्द्र प्रसाद साहू की गोली मार हत्या कर दी गई है..इस हत्याकांड से परिजन और स्थानीय लोग नाराज हैं और रांची चतरा-मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
बताते चलें कि शनिवार की शाम लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के झरिवा टोला के पास दफ्तर से लौटते समय राजेंद्र साहू पर अपराधियों ने गोली चलाई थी.रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोका और उन पर गोलियां चला दीं। गोली की आवाज सुनते ही लोग घटनास्थल की तरफ भाग कर आए थे,पर भीड़ देखकर अपराधी फरार हो गए थे.गोली लगने से वे जख्मी हो गए थे.गंभीर हालत में इलाज के लिए उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई.मौत की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए हैं,और सड़क जाम कर दिया है.वहीं जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.
परिजनों के मुताबिक मृतक राजेन्द्र साहू को जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव के गैंग ने धमकी दी थी,उसके बाद उन्हें एक बॉडीगार्ड भी दिया गया था.राजेंद्र प्रसाद साहू लातेहार के पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष रहे हैं। वे चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं।वहीं इस घटना के बाद झारखंड बीजेपे के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.बाबूलाल ने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है, 90 के दशक के लालूराज जैसे हालात हो गए हैं। हेमंत सरकार में पुलिस अपना काम छोड़कर जमीन कब्जा करने और वसूली करने में लगी है।