हादसा : गया-डीडीयू रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित होने से यात्री परेशान..जानिए वजह..
Edited By:
|
Updated :22 May, 2023, 06:41 PM(IST)
Reported By:
Kaimur:-बड़ी खबर गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड से हैं..इस रेलखंड के धनेछा रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 633/29 के समीप मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है...मालगाड़ी के दो कंटेनर बेपटरी हो गई है जिसकी वजह से इस रेलखंड के अप और डाउन लाइन पर रेल परिचालन ठप हो गया है.
सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं और मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया है.इस रेलखंड पर परिचालन ठप होने से कई मालगाड़ी व सुपरफास्ट ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी है,जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.वहीं यात्रियों की सुविधा हेतु डीडीयू और गया में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।