CRIME : गया बाल सुधार गृह में बंदी की पीट-पीटकर हत्या..

Edited By:  |
BREAKING Prisoner beaten to death in Gaya juvenile home BREAKING Prisoner beaten to death in Gaya juvenile home

GAYA:-खबर गया से है..जहां बाल सुधार गृह में एक बंदी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.मृतक बाल बंदी का नाम अविनाश सिंह है.वह जमीनी विवाद की वजह से गिरफ्तार हुआ था.


अविनाश की मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि बीती रात 2-3 बंदियों ने मिलकर अविनाश सिंह का गमछे से मुंह बांधकर जमकर पिटाई की जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है.पिटाई के बाद बाल सुधार गृह प्रबंधन ने स्थानीय एएनएमसीएच में इलाज के लिए ले गए,पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद स्थानीय रामपुर थाना की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है पर बाल सुधार गृह प्रबंधन इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है.