POLICE टीम पर हमला : JAHANABAD में आपसी विवाद की सूचना पर गई थी 112 नंबर की पुलिस टीम..तभी बरसने लगे ईंट-पत्थर..
jahanabad:- बड़ी खबर जहानाबाद से है..यहां विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया,जिसमें 112 नंबर की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
यह घटना घोसी थाना क्षेत्र के घोसी बाजार की है।मिली जानकारी के अनुसार आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष में झगड़ा चल रहा था.इसकी सूचना पर 112 नंबर की गाड़ी से पुलिस पहुंची और विवाद कर रहे दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया,जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और 112 नम्बर की पुलिस टीम पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया..एकाएक ग्रामीणों के पथरव से पुलिस कर्मी भागने लगे ,तभी पुलिस हिरासत में लिए गए दो आरोपियों को ग्रामीणों ने छुड़ा लिया...और पुलिस टीम को बेरंग वापस लौटना पड़ा.बाद में इस संबंध में घोसी थाना में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस की टीम आरोपियों की खोजबीन में फिर से जुटी है.