BREAKING NEWS : गुमला में डायन बिसाही के आरोप में महिला की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Edited By:
|
Updated :17 Mar, 2025, 06:33 PM(IST)
गुमला: बड़ी खबरगुमला से है जहां सदर थाना क्षेत्र के खटवा नदी से पुलिस व एसएसबी की टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद से बालू में गड़ा महिला का शव बरामद किया है. मृतका 14 मार्च से लापता थी.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के खटवा नदी से बालू में गड़ा फठ्ठी गांव निवासी 50 वर्षीया मैनो देवी का शव बरामद किया है. मृतका पिछले शुक्रवार से लापता थी. मृतका के बेटे के बयान के आधार पर पुलिस ने गांव के कई युवकों को हिरासत में लिया है. इस दौरान कर्मपाल लकड़ा ने हत्या करने की बात स्वीकारी है. उसकी निशानदेही पर शव बरामद किया गया है. मृतका के बेटा ने बताया कि डायन बिसाही के आरोप लगाकर हत्या की गई है.
गुमला से किशोर की रिपोर्ट--