BREAKING NEWS : मंत्री रामदास सोरेन के छोटे भाई राम सोरेन का निधन, परिजनों में शोक
Edited By:
|
Updated :13 Mar, 2025, 04:52 PM(IST)
जमशेदपुर:झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के छोटे भाई राम सोरेन का गुरुवार सुबह रांची के रिम्स अस्पताल में निधन हो गया. घटना से परिवार में शोक का माहौल है.
बता दें कि मंत्री रामदास सोरेन के छोटे भाई राम सोरेन की 15 दिन पूर्व तबीयत खराब होने पर रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राम सोरेन का गुरुवार सुबह अस्पताल में निधन हो गया. घटना के बाद मंत्री रामदास सोरेन भी अस्पताल पहुंचे हुए थे. छोटे भाई के निधन के बाद घर परिवार में शोक का माहौल है. वहीं राम सोरेन का पार्थिव शरीर रांची से सीधे घोड़ाबांधा आवास पर पहुंचेगा. इसके बाद वहां से भुइयांडीह बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके पहले ही घोड़ाबांधा आवास पर बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट---