BREAKING NEWS : गुमला में पुलिस ने हथियार के साथ 3 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
breaking news breaking news

गुमला: बड़ी खबर गुमला से है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सदर प्रखंड के कुलाबीरा पुल के पास लूट और फायरिंग की योजना बना रहे 3 अपराधियों को अरेस्ट कर लिया है.

मामले में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सभी दहशत फैलाने के उद्येश्य से रंगदारी मांगने जा रहे थे. गुप्त सूचना पर एसपी के द्वारा तत्काल एक टीम का गठन किया गया और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के द्वारा टॉर्च जलाकर रोकने पर बाइक सवार तीनों अपराधी बाइक घुमाकर भगाने का प्रयास करने लगे. जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया. गिरफ्तार 3 में दो अभियुक्तों का पूर्व में अपराधी इतिहास रहा है. पकड़े गये आरोपियों में कुलाबीरा निवासी गन्नदुर साहू,कुम्हारिया निवासी वृंदा साहू और भभरी निवासी कलेश्वर साहू शामिल है. तलाशी के दौरान इनके पास से एक देसी कट्टा,एक देशी राइफल,8 जिंदा गोली और मोटरसाइकिल बरामद की गई है.