BREAKING NEWS : लातेहार के चंदवा में जंगली हाथी का शव बरामद, वन विभाग की टीम को दी गई जानकारी
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां चंदवा वन प्रक्षेत्र के गोली जंगल में हाथी का शव मिला है. हाथी का शव मिलने से इलाके में सनसनी है. हाथी की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है. वहीं शव के सुढ़ से खून का रिसाव और जिह्वा काला होने का निशान पाया गया है.
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोग मवेशी चराने जंगल गये थे. इसी दौरान लोग हाथी का शव देखा. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जंगल की ओर कूच करने लगी. इससे घटना स्थल पर भीड़ लगी रही. वहीं वन विभाग को भी लोगों ने सूचित किया. इसके बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल की ओर रवाना हो गयी है. इधर मृत हाथी के शरीर पर बाहरी चोट का निशान नहीं है. इसलिए मौत का कारण पूरी तरह अस्पष्ट है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम के बाद मौत की स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि वन प्रक्षेत्र में बीते छह माह के अंदर दो हाथियों की मौत के बाद विभाग सवालों के घेरे में है.