BREAKING NEWS : दुमका में दीवार गिरने से एक युवक की मौत, बच्ची गंभीर रुप से घायल, देवघर रेफर

Edited By:  |
Reported By:
breaking news breaking news

दुमका : बड़ी खबर दुमका से है जहां हंसडीहा थाना क्षेत्र के बबनखेता गांव में रसोई का दीवार गिरने से दबकर एक युवक की मौत हो गई जबकि उसकी बहन घायल हो गई. घायल लड़की को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह पप्पू राउत नामक व्यक्ति का पुत्र अमन खाने के लिए बिस्कुट दुकान से खरीद कर लाया और बहन भाई के लिए चाय बनाने लगी ताकि बिस्कुट खा सके. इसी दौरान कुदरत के कहर के कारण मिट्टी के सहारे बने दीवाल बारिश के कारण गिर गया जिसमें भाई बहन दब गए. दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिजन दौड़ कर पहुंचे. मलवे से भाई-बहन को निकाल दोनों बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने भाई अमन कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि बहन मौसमी कुमारी को गंभीर हालत में देवघर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है.