BREAKING NEWS : सरायकेला में पत्नी और बच्चे की हत्या मामले में आरोपी पति गिरफ्तार

Edited By:  |
breaking news breaking news

सरायकेला: कपाली ओपी क्षेत्र के तमोलिया में आपसी विवाद में सनकी व्यक्ति ने पत्नी और पांच वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों से जानकारी ली और हत्य़ारे पति को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि सरायकेला और जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी अंतर्गत तमोलिया में घरेलु विवाद में पति ने अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पति को घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार पति और पत्नी में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे. सोमवार तड़के सनकी पति ने किसी बात को लेकर विवाद के क्रम में अपनी पत्नी और बच्चे पर लोहे के तावे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक महिला का नाम पार्वती मुंडा जिसका उम्र करीब35वर्ष और उसके5वर्षीय पुत्र गणेश मुंडा शामिल है. कपाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक परिवार मूल रूप से रड़गांव के रंग गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--