BREAKING NEWS : केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले पटना पहुंचे, वक्फ वोट विवाद और बिहार सरकार पर दिया बयान

Edited By:  |
breaking news breaking news

पटना:केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले शुक्रवार को पटना पहुंचे और एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने वक्फ वोट विवाद पर कहा कि इस मुद्दे पर अनावश्यक विरोध नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने यूपी में सड़क पर नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध को लेकर कहा कि प्रशासन को देखना चाहिए कि किसी को भी परेशानी न हो.

नीतीश कुमार सरकार की तारीफ

केंद्रीय मंत्री आठवले ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार में अच्छा काम हुआ है और हम मिलकर सरकार बनाएंगे.

उद्धव ठाकरे की टिप्पणी पर पलटवार

जब उनसे उद्धव ठाकरे की प्रधानमंत्री मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर सवाल पूछा गया,तो उन्होंने कहा"उद्धव ठाकरे लगातार प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर टिप्पणी करते रहते हैं. वह टिप्पणी करने में एक्सपर्ट हैं. जब से चुनाव में हार मिली है,तब से ज्यादा ही टिप्पणी कर रहे हैं. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला."

कांग्रेस द्वारा दलित को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रतिक्रिया

चुनावी वर्ष में कांग्रेस द्वारा दलित नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा"भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही देश के राष्ट्रपति को दलित-महादलित समुदाय से बनाया है. इससे क्या मतलब निकलता है?कांग्रेस की इस रणनीति से कोई खास फायदा नहीं होने वाला."

पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट--