BREAKING NEWS : चतरा में NTPC परियोजना में काम कर रहे मजदूर की नीचे गिरने से मौत, घटना से सनसनी
Edited By:
|
Updated :10 Aug, 2024, 01:41 PM(IST)
चतरा: इस वक्त की बड़ी खबर चतरा से है जहां टंडवा स्थित एनटीपीसी परियोजना के भीतर कार्य कर रहे एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई. घटना के बाद अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है किएनटीपीसी के भीतर बॉयलर निर्माण का कार्य कर रही केपीसीएल कंपनी में मृतक मजदूर कृष्णा पासवान कार्यरत था. बॉयलर में सीट लगाने के दौरान पैर फिसलने से मजदूर नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई.
अपडेट जारी--
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--