BREAKING NEWS : सिमडेगा में धोखे से मक्खी मारने की दवा खाने से 2 बच्चियों की मौत, एक की हालत गंभीर
सिमडेगा : बड़ी खबरसिमडेगा से है जहां जलडेगा थाना क्षेत्र में मक्खी मारने की दवा धोखे से खाने के कारण 2 नाबालिग बच्चियों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची की हालत खराब हो गई जिसका इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि जलडेगा थाना क्षेत्र में तीन नाबालिग बच्चियों ने मक्खी मारने की दवा धोखे से खा लिया. इसके बाद 2 बच्चियों की सिमडेगा सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई. मृत बच्चों की पहचान जलडेगा निवासी अनिल लुगुन की 4 वर्षीय पुत्री याचना लुगुन,प्रमोद तोपनो की 5 साल की बेटी सृष्टि तोपनो के रूप में हुई. वहीं तीसरी बच्ची सृष्टि लोमगा पिता जोसेफ लोमगा जिसका इलाज चल रहा है.
मृतक बच्ची याचना के पिता अनिल ने बताया कि घर में कोई नहीं थे और सभी लोग इधर-उधर थे. इसी दौरान तीनों बच्ची खेल खेल में घर में रखे मक्खी मारने की दवा का सेवन कर लिया. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और तीनों बेहोश हो गए और इसके बाद तुरंत उन्हें जलडेगा अस्पताल लाया गया जहां पर उसकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर सदर अस्पताल सिमडेगा लाने के साथ दो बच्चों की मौत हो गई जबकि तीसरे की इलाज चल रही है.
सिमडेगा से अमन मिश्रा की रिपोर्ट--